Friday , September 12 2025
Breaking News

लुधियाना में बुड्ढा नाला के मुद्दे को लेकर स्थिति तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रशासन को दिया समय हुआ समाप्त, वेरका चौक पर पक्का मोर्चा शुरू, 2 हजार पुलिस मुलाजिम तैनात

लुधियाना, (PNL) : लुधियाना में बुड्‌ढे नाला प्रोटेस्ट को लेकर प्रदर्शनकारियों और प्रशासनिक अफसरों के बीच हुई दूसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 15 मिनट का समय दिया है। कहा कि यदि 15 मिनट में मांगें नहीं मानी जाती तो वह आगे कूच करेंगे। हालांकि देर शाम हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया है।  एडीसी अमरजीत बैंस प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। काला पानी द मोर्चा के मुखी लक्खा सिधाना को भी छोड़ने का किया ऐलान किया गया।

समाजसेवी लक्खा सिधाना के आह्वान पर बुड्‌ढा नाला को बंद कराने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। आज दोपहर बुड्‌ढा नाला की ओर बढ़ रहे लोगों को फिरोजपुर हाईवे पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बाहर रोक लिया गया। प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने के लिए सिविल प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने के बाद अन्य प्रदर्शनकारियों ने लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर जाम लगा दिया है। जहां जहां प्रदर्शनकारी मौजूद है, वहां पर पुलिस प्रशासन ने जैमर लगा दिए हैं, ताकि मोबाइल नेटवर्क ना चल सके।

इससे पहले पुलिस ने लुधियाना के टीटू बानिया को हिरासत में ले लिया है, वहीं फिरोजपुर के रोमन बराड, मोगा के मोहिंदर सिंह, फरीदकोट के भी एक व्यक्ति समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि लक्खा सिधाना ने कुछ दिनों पूर्व बुड्ढा नाला को बंद करने का आह्वान करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया था। वहीं ड्राइंड इंडस्टी से जुडे़ लोगों ने भी आंदोलन करने की बात कही थी। जिस पर आज लक्खा सिधाना और उनके कई साथी बुड्ढा नाला को बंद कराने के लिए पहुंच रहे थे। लक्खा सिधना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं जगराओं में उनके साथी सुख जगराओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

लुधियाना के बुड्डे नाले की सफाई व काले पानी के खिलाफ काला पानी द मोर्चा संस्था का गठन किया गया है, जिसके बैनर तले ही मंगलवार को राजस्थान से 1500 के करीब लोग पंजाब के लुधियाना पहुंच रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि लुधियाना के बुड्डा नाले में फैली गंदगी व काला कैमिकल युक्त पानी सतलुज में मिल जाता है और बाद में पानी राजस्थान पहुंचता है, जिसे पीने से राजस्थान के सैकडों लोग बीमार हो चुके हैं।

राजस्थान के लोगों द्वारा लुधियाना में धरना प्रदर्शन की खबर के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से शहर की सीमाओं पर 2 हजार पुलिस जवानों को तैनात किए गए हैं। वहीं हर पुलिस जवान को हिदायतें भी कर दी हैं कि अगर कोई कानून हाथ में ले तो उससे सख्ती से निपटा जाए।

वहीं, शहर में लगे सारे ट्रीटमेंट प्लाट, सीईटीपी सेंटरो पे भी पुलिस को तैनात कर दिया है। डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि किसी को शहर का माहौल खराब नहीं करने देंगे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर सेंट्रल के विकास को लेकर नितिन कोहली की निगम अधिकारियों के साथ अहम बैठक

जालंधर, (PNL) : सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली ने आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!