रितिन खन्ना बने पंजाब बैडमिंटन संघ के सचिव, जालंधर के डीसी ने किया सम्मानित, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 1, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रितिन खन्ना को सर्वसम्मति से पंजाब बैडमिंटन संघ का मानद सचिव चुना गया। यह चुनाव पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा बनाई गई एड-हॉक कमेटी की देखरेख में हुआ। चुनाव में पंजाब के 20 जिलों के 40 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
रितिन खन्ना इस समय जालंधर बैडमिंटन संघ के सचिव हैं। वह राज्य और जिला स्तर पर चैंपियन रह चुके हैं और पंजाब व गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की ओर से कई बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। 2021 से उन्होंने जालंधर संघ की कमान संभाली है और रायजादा हंसराज स्टेडियम को एक बेहतरीन खेल केंद्र में बदलने में अहम भूमिका निभाई है। करीब 1 करोड़ रुपये के निवेश से इस स्टेडियम में 10 बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक, जिम, योग केंद्र और अन्य खेल सुविधाएं तैयार की गई हैं।
उनकी अगुवाई में जालंधर बैडमिंटन संघ ने कई बड़े टूर्नामेंट करवाए हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया है।
अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर रितिन खन्ना ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि राज्य के टूर्नामेंट्स का स्तर और बेहतर हो, जिसमें नकद इनाम, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और अच्छे स्टेडियम शामिल होंगे।” उन्होंने बताया कि उन्हें खिलाड़ियों, अभिभावकों और कोचों से काफी शुभकामनाएं मिल रही हैं और सभी इस नई टीम से काफी उत्साहित हैं।