पवन कुमार टीनू और हरजी मान को हलका इंचार्ज बनने पर आप सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने दी बधाई, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 28, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने पवन कुमार टीनू को आदमपुर तो हरजी मान को फगवाड़ा का हलका इंचार्ज बनने पर बधाई दी। चब्बेवाल खासतौर पर दोनों के पास पहुंचे और उनका मुंह मीठा करवाया। उन्होंने टीनू और हरजी मान के साथ लंबे समय तक बातचीत की व हलके के लोगों के लिए अब और तेजी से काम करने की अपील की। टीनू और हरजी मान ने हलका इंचार्ज बनने पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को वह तहदिल से निभाएंगे।