जालंधर, (PNL) : वेस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल भी पार्षद चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बीजेपी ने देर रात जालंधर से अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें वार्ड नंबर 58 से राजन को भी टिकट दी गई है। बता दें कि शीतल अंगुराल जब विधायक थे तो राजन ही उनके दफ्तर में पब्लिक डीलिंग और सारा काम देखते थे। हालांकि इससे पहले भी राजन एक बार पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब वह सुशील रिंकू से हार गए थे। रिंकू उस समय पार्षद हुआ करते थे।