जालंधर, (PNL) : बस्ती नौ के साथ लगते निजात्म नगर की एक पार्क निगम अधिकारियों की लापरवाही से तबाह हो गई। इस पार्क में दो साल पहले ही 10 लाख रुपए की ग्रांट के साथ विकास हुआ था। निजात्म नगर के रहने वाले एनआरआई निखिल शर्मा ने सीएम भगवंत मान, डीसी, डिवीजनल कमिश्नर, निगम कमिश्नर औ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को इस संबंधी शिकायत दी है। निखिल शर्मा ने कहा कि उनके घर के सामने पार्क है, जहां पर रोजाना लोग सैर करते थे। वहां पर बाकायदा जिम भी बना हुआ था।
इन दिनों वह अमेरिका में है। कुछ दिन पहले निगम अधिकारी निजात्म नगर आए और वहां पर तोड़फोड़ शुरू करवा दी। जब लोगों ने पूछा तो बताया कि यहां पर ट्यूबवेल लगाया जाना है। निखिल के मुताबिक निगम कर्मचारियों ने वहां पर शैड तुड़वा दी। सैर करने वाले रैंप तुड़वा दिए और फिर वहां से पेड़ भी बिना अनुमति के काट दिए। उनका कहना है कि कुछ साल पहले भी यहां ट्यूबवेल लगा था, मगर छह महीने ही चल पाया। अब फिर से ट्यूबवेल के कारण पूरी पार्क तबाह कर दी गई। निखिल की मांग है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।