जालंधर : कभी हां तो कभी ना, आखिरकार बीजेपी ने राजीव ढींगरा को दी टिकट, नहीं चली पूर्व विधायक की, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 11, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : दो दिन पहले निगम चुनाव ना लड़ने का ऐलान करने वाले बीजेपी नेता राजीव ढींगरा को पार्टी ने वार्ड नंबर 64 से टिकट दे दी है। इसी वार्ड से भाजपा सुभाष ढल्ल को उम्मीदवार बनाना चाहती थी, जिससे ढींगरा नाराज हो गए थे। उन्होंने अंदरखाते पार्टी छोड़ने की भी धमकी दे दी थी, जिसके चलते भाजपा ने ढींगरा को टिकट दे दी।
जानकारी के मुताबिक एक पूर्व विधायक के करीबी सुभाष ढल्ल ने वार्ड नं 64 से टिकट के लिए आवेदन किया था। पूर्व विधायक ने काफी दबाव बनाया, जिसके चलते ढींगरा को वार्ड 49 से लड़ने के लिए कहा। ढींगरा उस वार्ड से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने निगम चुनाव ही ना लड़ने का फैसला ले लिया।
तभी ढींगरा के करीबी विनीत धीर, सौरभ सेठ, अमित लुधरा और अन्यों ने आप ज्वाइन करने की तैयारी कर ली, जिस पर पार्टी को भी डर हो गया कि कहीं ढींगरा भी पार्टी ना छोड़ जाए। इसके बाद कल रात ढींगरा को मैदान में उतार दिया गया और पूर्व विधायक को मुंह की खानी पड़ गई। वहीं ढींगरा का मुकाबला आप में अभी-अभी शामिल हुए पूर्व मेयर जगदीश राजा के साथ हो सकता है।