Orthonova अस्पताल के Robotic Knee Replacement King डॉ. हरप्रीत सिंह 15 से 23 नवंबर तक रहेंगे अमेरिका
Punjab News Live -PNL
November 14, 2025
जालंधर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : रोबोटिक Knee (घुटना) रिप्लेसमेंट के किंग (King) और ऑर्थो (गोल्ड मेडलिस्ट) डॉ. हरप्रीत सिंह (एम.एस) को न्यूयॉर्क, अमेरिका में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट पर क्लिनिकल प्रोग्राम के लिए फिर से आमंत्रित किया गया है। इस दौरान वह घुटने और कूल्हों की 7 और रीढ़ की 3 सर्जरी में हिस्सा लेंगे। किसी सर्जन के करियर में यह एक दुर्लभ और प्रतिष्ठित अवसर है जहाँ उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में से एक में आमंत्रित किया गया है। यह ऑर्थोनोवा अस्पताल जालंधर में उनके द्वारा किए जा रहे उच्च गुणवत्ता वाले कार्यों को दर्शाता है। डॉ. हरप्रीत सिंह 15 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं रहेंगे।