पंजाबी सिंगर Karan Aujla को IIFA ने दिया इंटरनेशनल ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 30, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
मुंबई, (PNL) : पंजाबी सिंगर करण औजला को 2024 IIFA में द इंटरनेशनल ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रविवार को हुए IIFA 2024 में उन्हें ये अवार्ड बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर शंकर महादेवन द्वारा दिया गया। अवार्ड मिलने के बाद करण औजला ने स्टेज पर सबको तौबा तौबा गाना सुनाया। जिससे पूरे प्रोग्राम में चार चांद लग गए।
अवार्ड देने के बाद करण औजला ने मीडिया से कहा- मैं बहुत आश्चर्यजनक था कि मुझे ये सम्मान मिला। ये मेरी टीम का आइडिया था और हमने वो किया व हम कामयाब हुए। इस वक्त मैं क्या महसूस कर रहा हैं, शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं। मैं सौभाग्यपूर्ण महसूस कर रहा हूं। आखिरी में करण ने कहा- आज मेरे साथ पंजाबी और कनाडाई फैन्स न होते तो मैं आज यहां न होता। अवार्ड शो के दौरान करण औजला हनी सिंग के साथ भी नजर आए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण औजला और सिद्धू मूसेवाला के बीच काफी विवाद हुआ था। दोनों एक-दूसरे को गानों में जवाब देते थे। मूसेवाला की मौत के बाद करण औजला पर भी सवाल उठे थे। लेकिन करण ने कहा था कि उनके और सिद्धू मूसेवाला के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। दोनों ने फोन पर बात करके मसला सुलझा लिया था।