पंजाब में पंचायत समितियां भंग, अक्टूबर में चुनाव कराने की तैयारी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 13, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार अक्टूबर महीने में पंचायती चुनाव करवा सकती हैं। पंचायतों को भंग करने के बाद अब पंचायत समितियों को भी भंग कर दिया गया है। जिसके बाद अब जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (DDPO) चुनाव होने तक पंचायतों का कामकाज देखेंगे।
बता दें कि पंजाब में 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। शेष 153 में से 76 पंचायत समितियां सरकार ने भंग कर दी हैं। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इससे पहले फरवरी महीने में सरकार ने सभी पंचायतों को भंग कर दिया था। पंजाब में इससे पहले साल 2018 में पंचायतों के चुनाव हुए थे। इस दौरान राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। इस दौरान 13,276 सरपंच व 83,831 पंचों का चुनाव हुआ था।