Sunday , December 7 2025
Breaking News

अमृतसर में अचानक सुरक्षा एजेंसियों की हलचल, NSG कमांडोज पहुंचे, अंधेरे में मॉक ड्रिल, ब्लास्ट करने पर धुआं दिखा, पढ़ें

अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर में अचानक सुरक्षा एजेंसियों की हलचल बढ़ी है। मंगलवार को गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) में NSG की टीम पहुंची है। जहां ब्लास्ट कर भी सुरक्षा इंतजाम जांचे जा रहे हैं।

पुलिस की तरफ से इसे मॉक ड्रिल कहा जा रहा है लेकिन इसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक इसके जरिए संभावित आतंकी हमले या इमरजेंसी की स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखा गया है।

हालांकि मॉक ड्रिल होने के बावजूद इसके बारे में सार्वजनिक सूचना न होने से लोकल लोगों में कई तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं। हालांकि रात के वक्त ऐसी मॉक ड्रिल से लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस पूरी मॉक ड्रिल से मीडिया को दूर रखा गया है। मॉक ड्रिल वाले एरिया के चारों तरफ पंजाब पुलिस को तैनात किया गया है।

वहीं अमृतसर पुलिस ने भी मंगलवार को अचानक रात में लाउड स्पीकर, साउंड सिस्टम और DJ बजाने पर रोक लगा दी है। आदेश को सख्ती से लागू करने की भी बात कही गई है।

आतंकी हमले के लिहाज से अमृतसर संवेदनशील शहर है। खास तौर पर गोल्डन टेंपल की वजह से यहां सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्कता रहती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी यह बात सामने आई थी कि गोल्डन टेंपल पाकिस्तान के टारगेट पर था।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

AAP सांसद ने लोकसभा में उठाई बाढ़ पीड़ितों की आवाज़! पंजाब के लिए मांगा तत्काल ₹50,000 करोड़ का पैकेज, BJP सरकार पर किया तीखा हमला-पंजाब के लिए खज़ाने का मुँह बंद क्यों?

चंडीगढ़ , (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!