Friday , June 13 2025
Breaking News
oplus_2

जालंधर में CM भगवंत मान आज करेंगे बर्ल्टन पार्क का उद्घाटन, नितिन कोहली ने कई पार्षद और वार्ड इंचार्जों के साथ की मीटिंग

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने मंगलवार को अपने कार्यालय में स्थानीय पार्षदों और वार्ड इंचार्जों के साथ अहम बैठक की। नितिन कोहली ने 11 जून, 2025 को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए अहम बैठक बुलाई थी। आज मुख्यमंत्री बर्ल्टन पार्क के 77.7 करोड़ रुपये के पुनर्विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने वाले हैं। बैठक के दौरान पार्षदों ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भव्य आयोजन के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। कोहली ने प्रोजेक्ट के महत्व पर जोर देते हुए 11 जून को जालंधर के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

आप नेता नितिन कोहली द्वारा बुलाई गई बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा के अलावा कई वार्डों के पार्षद और वार्ड इंचार्ज बैठक में शामिल हुए। इनमें नवदीप कौर (वार्ड 5), त्रिलोक सारण (वार्ड 6), परवीन पहलवान (वार्ड 7) , तरणदीप संदल कीनू (वार्ड 8) , विक्की तुलसी (वार्ड 9), बलबीर सिंह ढिल्लों उर्फ बिट्टू (वार्ड 10), करमजीत कौर (वार्ड 11), मनमोहन राजू (वार्ड 20), पिंदरजीत कौर (वार्ड 21), रॉबिन (वार्ड 22), कार्तिक सहोता (वार्ड 25), नरेश शर्मा (वार्ड 29), अजय चोपड़ा (वार्ड 30), परवीन वासन (वार्ड 65), निखिल अरोड़ा (वार्ड 66),जतिन गुलाटी (वार्ड 70), ब्लॉक प्रधान: अशोक, मंजीत रावत, राजीव गिल, मनीष शर्मा, हर्ष कुमार और जतिन गुलाटी भी बैठक में मौजूद थे।

नितिन कोहली ने सभी को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन जालंधर के विकास के लिए आप सरकार की वचनबद्धता का प्रतीक होगा।

इस अवसर नितिन कोहली ने कहा कि कई प्रमुख राजनीतिक और औद्योगिक हस्तियों के दृढ़ प्रयासों की बदौलत जालंधर में बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब परियोजना फिर से पटरी पर आ गई है। जालंधर के मेयर वनीत धीर के नेतृत्व में इस परियोजना को फिर से गति मिली, जिन्होंने रुकी हुई पहल को फिर से शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत से आग्रह करने के बाद परियोजना को सरकारी स्तर पर पुनः स्वीकृति मिल गई। जालंधर नगर निगम आयुक्त श्री गौतम जैन ने भी परियोजना को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिए जाने के कारण नई दिल्ली से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

चमत्कार! अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बच गया एक शख्स, बोला-जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ…

न्यूज डेस्क, (PNL) : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून,2025) को एयर इंडिया का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!