निहंग सिखों की वेशभूषा पहने युवकों ने पंजाब पुलिस पर किया हमला, SHO के चेहरे पर लगी तलवार
Punjab News Live -PNL
January 18, 2025
ताजा खबर, पंजाब
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं के कमालपुर गांव में निहंग के वेशभूषा में कुछ बदमाशों ने पंजाब पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिस मुलाजिम घायल हो गए है। घटनास्थल पर गोलीबारी की बात भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने गोलीबारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कुछ लोगों के कहे अनुसार मौके पर गोली भी चली है।
जानकारी के अनुसार निहंग सिखों और पुलिस में हुई मारपीट में SHO के आँख के पास तलवार लगी है। तो वहीं चौकी इंचार्ज की उँगलियों पर चोट आई है। पुलिस की ओर से एक हमलावर को काबू भी कर लिया गया है। लगभग चार दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में एक लूट हुई थी, जिसमें निहंग की वेशभूषा में 3 बदमाशों ने संगोवल के नजदीक बन्दूक दिखाकर Alto कार लूट ली थी। इसी मामले को लेकर पुलिस बदमाशों की तलाश में छानबीन कर रही थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह बदमाशों के एक साथी ने पुलिस को देखकर शोर मचा दिया। इसके बाद अन्य बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में SHO समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।