जालंधर, (PNL) : मिलाप चौक स्थित दुग्गल चांप के मालिक पर जानलेवा हमला करने दो निहंग सिखों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कपूरथला के सौरव उर्फ सोनू और अमृतसर के सौरव राय के रूप में हुई है। डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शहर में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।