जालंधर के मेयर वनीत धीर का बड़ा फैसला, शहर में इन पांच जगहों पर बनेंगी मल्टीस्टोरी पार्किंग
Punjab News Live -PNL
April 12, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर के मेयर वनीत धीर ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए मेयर ने पांच जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का ऐलान किया है। ये पार्किंग नगर निगम के जोन दफ्तरों की जगह पर बनेंगी। पार्किंग के सबसे उपर वाले फ्लौर पर निगम का जोन दफ्तर होगा। मेयर ने बताया कि मॉडल टाउन, वीर बबरीक चौक, शहीद भगत सिंह चौक, मदन फ्लौर मिल चौक और लाल रत्तन जोन में ये पार्किंग बनेंगी। उन्होंने कहा कि इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे, जिससे ट्रैफिक की समस्या हल होगी।