जालंधर, (PNL) : सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा से विजिलेंस जांच खत्म हो गई है। रमन को विजिलेंस आज कोर्ट लेकर पहुंची, जहां विजिलेंस ने फिर से रिमांड मांगा, मगर अदालत ने रिमांड नहीं दिया। अदालत ने रमन को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। अब 14 दिन बाद जेल से रमन को दोबारा पेश करने के लिए अदालत लेकर आएंगे। बता दें कि रमन के समधी राजू मदान और बेटा राजन अरोड़ा अभी भी विजिलेंस गिरफ्त से दूर है।