कोई 8, कोई 11 तो कोई 14 वोट से जीता, जालंधर नगर निगम की 8 सीटों पर हुआ रोमांचक मुकाबला, पढ़ें पूरी स्टोरी
Punjab News Live -PNL
December 22, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
संदीप साही
जालंधर, (PNL) : नगर निगम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने 39 सीटें जीती हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कुछेक उम्मीदवार अच्छी लीड से जीते हैं, लेकिन कुछ ऐसे प्रत्याशी भी थे जो महज कुछ ही वोटों से जीते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि जालंधर के वो आठ वार्ड जहां रोमांचक मुकाबला रहा।
सबसे पहले बात करें वार्ड नं 48 की जहां से आप के हरजिंदर सिंह लाडा महज 1 वोट से जीते जबकि आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू एक वोट के अंतर से हार गए। इसी तरह वार्ड नं 85 से बीजेपी की दविंदर पाल कौर कांग्रेस की अंकिता शर्मा से सिर्फ 8 वोटें से जीत गई। वहीं वार्ड नं 1 से कांग्रेस की उम्मीदवार आशु शर्मा बीजेपी की उम्मीदवार शारदा से सिर्फ 11 वोटों से जीती।
इसके अलावा वार्ड नं 40 से बीजेपी के अजय बब्बल आप के वरेश मिंटू से सिर्फ 14 वोटों के अंतर से जीत गए। बात करें वार्ड नं 52 की तो कांग्रेस के निर्मल कुमार आप के बलविंदर कुमार जेई से 32 वोटों से जीते। इतना ही नहीं वार्ड नं 6 से कांग्रेसी उम्मीदवार गुरनाम सिंह मुल्तानी आप के त्रिलोक सिंह सरां से 50 वोटों से जीते जबकि वार्ड नं 41 से बीजेपी की शबनम दुग्गल आपॖ की जोगिंदर कौर से 52 वोटों से जीती। इसके अलावा वार्ड नं 58 से आप के डा. मुनीश बीजेपी के राजन अंगुराल से 53 वोटों से जीते। ये वो वार्ड थे, जहां पर उम्मीदवार की धड़कनें तेज रही।