Monday , December 8 2025
Breaking News

स्पीकर ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले पंजाब विधान सभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

चंडीगढ़, (PNL) : साहिब-ए-कमाल श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी के 350वें शताब्दी वर्ष को समर्पित कार्यक्रमों के अंतर्गत, पंजाब सरकार द्वारा पहली बार चंडीगढ़ के बाहर, श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में, पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को विधानसभा की ओर से निमंत्रण पत्र भेंट किया।

श्री संधवां ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का बलिदान सिर्फ सिख समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणादायक है। धर्म–निरपेक्षता, धर्म की स्वतंत्रता, शांति और मानवाधिकारों के लिए दिए गए इस महान बलिदान की 350वीं शताब्दी पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षण है। इस महान यादगार को और भी विशेष बनाने के लिए पंजाब सरकार और पंजाब विधानसभा द्वारा आनंदपुर साहिब में विशेष सत्र का आयोजन एक ऐतिहासिक कदम है।

स्पीकर श्री संधवां ने बताया कि इस विशेष सत्र के दौरान—

गुरु तेग बहादुर साहिब जी के अनूठे बलिदान और शिक्षाओं पर विशेष चर्चा होगी।

सभी विधायक, विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और विशेष अतिथि इसमें शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि आनंदपुर साहिब, जो खालसा की जन्मभूमि है, से इस विशेष सत्र की शुरुआत के साथ पंजाब की आध्यात्मिक विरासत और मजबूत होगी तथा दुनिया को शांति, भाईचारे और मानवता का साझा संदेश मिलेगा।

श्री केजरीवाल को निमंत्रण पत्र भेंट करते हुए श्री संधवां ने आशा व्यक्त की कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर विशेष सत्र में अवश्य शामिल होंगे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

AAP सांसद ने लोकसभा में उठाई बाढ़ पीड़ितों की आवाज़! पंजाब के लिए मांगा तत्काल ₹50,000 करोड़ का पैकेज, BJP सरकार पर किया तीखा हमला-पंजाब के लिए खज़ाने का मुँह बंद क्यों?

चंडीगढ़ , (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!