लुधियाना, (PNL) : आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट उप-चुनाव के लिए राज्यसभा मेंबर संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी। उसके बाद से ये सीट खाली थी। अब AAP ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दी है, जो पार्टी हाईकमान के करीबी हैं। अगर संजीव अरोड़ा जीतते हैं तो उनकी पंजाब विधानसभा में एंट्री हो जाएगी और किसी और को राज्यसभा सांसद बनाया जाएगा।