Saturday , January 10 2026
Breaking News

बड़ी खबर : लुधियाना की सेंट्रल जेल में बड़ा हंगामा, कैदियों ने अफसर पीटे, जेल सुपरिटेंडेंट का सिर फोड़ा, प्रत्यक्षदर्शी बोला- 250 कैदियों ने किया हमला

लुधियाना, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर लुधियाना से आ रही है। ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में मंगलवार रात करीब 8 बजे कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। समझौता कराने गए अफसरों को कैदियों ने पीट दिया।

सूत्रों के मुताबिक, जेल के अंदर कैदियों के दो गुटों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हालात बिगड़ते देख जेल प्रशासन ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को मौके पर बुलाया, ताकि स्थिति को शांत कराया जा सके और जेल में व्यवस्था बहाल की जा सके।

हालांकि, स्थिति को संभालने पहुंचे आला अधिकारियों पर भी कैदियों के एक समूह ने हमला कर दिया। इस घटना में जेल सुपरिटेंडेंट कुलवंत सिद्धू के सिर में गंभीर चोटें आई है और उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, कैदी आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच शाम को करीब 7 बजे अधिकारी रूटीन चेकिंग के लिए अंदर गए। इसी दौरान कैदियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। हमले की बात सुनकर जेल सुपरिंटेंडेंट मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामला शांत करने की कोशिश की।

इतने में एक कैदी ने सुपरिंटेंडेंट के सिर पर ईंट मार दी। जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है। मामला जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर तक भी पहुंच गया है। भुल्लर ने जेल अधिकारियों से स्थिति की रिपोर्ट मांगी है। उधर, पुलिस के आला अधिकारी जेल में हैं।

घटना के तुरंत बाद सेंट्रल जेल के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेल परिसर के अंदर से करीब 20 मिनट तक सायरन की आवाजें सुनाई देती रहीं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

रात होते ही पुलिस और जेल प्रशासन के आला अधिकारियों की गाड़ियों का जेल के बाहर तांता लग गया। कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार जेल के अंदर और बाहर आते-जाते देखे गए। इसके साथ ही एम्बुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की भी सूचना है।

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक जेल प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारी इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन मौके पर मौजूद गाड़ियों की लगातार आवाजाही और आपातकालीन सायरन से यह स्पष्ट है कि सेंट्रल जेल के अंदर कोई बड़ी और गंभीर घटना हुई है, जिस पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब कैडर की महिला IPS अधिकारी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल हुई बहाल, चुनाव आयोग ने किया था सस्पेंड, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को बहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!