न्यूज डेस्क, (PNL) : पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब इन दिनों एक नए विवाद में फंस गई है। इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर कंवल आफताब के प्राइवेट मोमेंट को दिखा रहा है। सोशल मीडिया पर ये एमएमएस वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन उत्पीड़न के मामले पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस घटना ने न सिर्फ कंवल आफताब को, बल्कि पाकिस्तान के दूसरे सोशल मीडिया स्टार्स को भी चिंता में डाल दिया है, जिनके साथ भी कुछ इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
लोकप्रिय टिक-टॉक पर्सनालिटी और इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब पाकिस्तान की डिजिटल दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। लाहौर की रहने वालीं कंवल के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वो अपनी फैमिली लाइफ, फैशन और डेली रूटीन के कुछ पल अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती हैं। अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए वो काफी पॉपुलर रही हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कंवल के प्राइवेट पल देखने को मिल रहे हैं। हालांकि वीडियो में नजर आ रहीं कंवल वाकई कंवल है या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।