पंजाबी इन्फ्लुएंसर कमल भाभी के मर्डर पर भड़के गायक मीका सिंह, बोले-2 निहंगों ने लड़की मार दी, क्या यह कौम के लिए गर्व की बात है?
Punjab News Live -PNL
June 16, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या पर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह भड़के हैं। सिंगर ने कहा कि क्या ये हमारी कौम के लिए गर्व की बात है? मेरा खुद का नाम मीका सिंह है, मैं एक सिख परिवार से आता हूं, मुझे इस पर गर्व करना चाहिए क्या? दो निहंगों ने मिलकर एक लड़की का मर्डर कर दिया, क्या इस पर शाबाशी देनी चाहिए।
मीका ने कहा है कि हमारी कौम योद्धाओं को पैदा करने वाली कौम है, ना कि हम लोग निहत्थों और महिलाओं पर हाथ उठाने वाले लोगों में से आते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोगों में डर खत्म हो सके।
कमल कौर भाभी की 9 जून को बठिंडा में गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसकी लाश गाड़ी में मिली थी। पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कमल कौर की हत्या के बाद 2 और महिला इन्फ्लुएंसर को जान से मारने की धमकी मिली है।
सिंगर ने कहा- योद्धा कभी बच्चे, महिलाएं और निहत्थे पर कभी हाथ नहीं उठाते। आप उक्त लड़की को समझाना चाहते थे, समझाते और शिकायत देते। क्या आप लोग इतने फ्री हो कि देख रहे हो कौन नाच रहा है, कौन छोटे कपड़े पहन रहा है। ऐसी महिला को मार दो। अगर मन में ऐसे ही भावना है तो दुनिया में अन्य कई प्रकार के अत्याचार हो रहे हैं, उसे जाकर संभालो। दुनिया में सिर्फ यही काम रह गया है करने को?
पंजाब में बहुत से बदमाश घूम रहे हैं, उन्हें जाकर मारो
मीका ने कहा- ये हमारी वो कौम है, जोकि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के समय से अब तक चली आ रही है और लोगों के लिए लंगर लगाने सहित अन्य कई बड़े काम किए। पंजाब में बहुत से बदमाश घूम रहे हैं, उन्हें जाकर मारो, मैं भी चलता हूं आपके साथ ऐसी सूरत में। एक महिला को दो निहंगों द्वारा मार दिया गया, इससे हमारी कौम का नाम ऊपर जा रहा है क्या? दुनिया भर में सिख कौम बड़े बड़े काम करते आ रही है।
किसी का कोई हक नहीं है कि हम किसी की जान ले लें
मीका ने आगे कहा- आप जैसे लोगों को अपने आप में सुधार लाना चाहिए। दुनिया में और कई काम है, पंजाब में इससे कई गुना गंदे लोग बैठे हैं। गलत है तो शिकायत दो, मगर हत्या करना घोर निंदा के लायक वाला कार्य था। मैं पंजाब सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों पर काबू किया जाना चाहिए। किसी का कोई हक नहीं है कि हम किसी की जान ले लें। पुलिस और कानून है, वो सजा देगा।