Wednesday , October 29 2025

पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का कत्ल, कार में मिली लाश, अश्लील रीलें बनाकर चर्चा में आई थी, आतंकी डल्ला ने दी थी मारने की धमकी

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई। उनकी लाश बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। अभी यह सामने नहीं आया है कि कमल कौर की हत्या किसने की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी भी दी थी।

जन सेवा संस्था के वॉलंटियर संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को एक कॉल आई थी। बताया गया कि बठिंडा-बरनाला रोड पर आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें से तेज बदबू आ रही है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो वहां एक ईऑन कार खड़ी थी। कार के अंदर एक महिला की डेड बॉडी थी, जो काफी पुरानी लग रही थी। कार लॉक थी। हमने कार का लॉक खोला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के पास से एक पर्स और बैग मिला, लेकिन उसमें से कोई दस्तावेज नहीं मिला।

पुलिस अधिकारी नरिंदर सिंह ने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यह गाड़ी मंगलवार से यहां खड़ी थी। इसमें एक महिला का शव मिला है। उनकी टीम सभी पहलुओं से जांच कर रही है। महिला मध्यम आयु वर्ग की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर छोड़ा गया है। बाकी स्थिति पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट हो जाएगी। गाड़ी के नंबर से पता चला कि ये लाश कमल कौर की है।

कमल कौर के पिता का निधन करीब डेढ़ साल पहले हो गया था। वह लुधियाना के शिमलापुरी में अपनी मां के साथ रहती थी। भाई के साथ भी उसके संबंध अच्छे नहीं थे। कमल कौर अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने परिवार के सदस्यों को गालियां देती थी।

डल्ला ने कहा था- कोई मर गया तो फर्क नहीं पड़ेगा

7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कमल कौर को धमकी देते हुए कह रहा था कि ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है। पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहा है। अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा तो काई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई तूफान नहीं आएगा।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में नए बिल्डिंग बाइलॉज कैबिनेट द्वारा मंजूर, नक्शे पास करवाने में अब नहीं होगा भ्रष्टाचार : CM भगवंत मान

चंडीगढ़, (PNL) : शहरी विकास और औद्योगिकीकरण को गति देने के लिए जनहित में बड़ा फैसला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!