जालंधर में सतगुरु कबीर जी के 627वें प्रकाश पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा : अतुल भगत, मेयर विनीत धीर और नितिन कोहली हुए शामिल
Punjab News Live -PNL
June 11, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : सतगुरु कबीर साहिब जी के 627वें प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में मुख्य कबीर मंदिर भार्गव कैंप से भव्य एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों और मुख्य बाजारों से होती हुई वापिस मंदिर में संपन्न हुई।
इस शौभायात्रा में आप नेता अतुल भगत,मेयर विनीत धीर,हल्का जालंधर सेंट्रल के इंचार्ज नितिन कोहली एवं पार्षद पति सौरभ सेठ विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने पहले मुख्य मंदिर में माथा टेक कर सतगुरु कबीर साहेब जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने मेहमानों को सरोपे देकर सम्मानित किया।
शौभायात्रा के रास्ते में शहरवासियों की ओर से विशाल स्वाती मंच सजाकर, पुष्प वर्षा कर तथा विभिन्न प्रकार के स्टाल, छबीले तथा लंगर लगाकर शौभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सतगुरु कबीर जी महाराज के 627वें प्रकाश पर्व की देशवासियों को को बधाईयां दी वहीं उन्होंने कहा कि सतगुरु कबीर जी महाराज ने समाज की भलाई के लिए काम किया, हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस दौरान हजारों की संख्या में शौभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं ने कबीर वाणी की अमृत वर्षा की। इस अवसर पर पार्षद पति सुदेश भगत, जालंधर वेस्ट के युद्ध नशे के विरुद्ध के इंचार्ज कमल लोच, सुभाष शर्मा,चंदन भगत,अजय चोपड़ा एवं मंदिर कमेटी के चेयरमैन सतीश बिल्ला, प्रधान राकेश भगत व समूह मंदिर कमेटी के सदस्यों के इलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शौभायात्रा में शामिल हुए ।