दुखद खबर : जालंधर से पत्रकार रमेश नैय्यर के जवान बेटे का निधन, परिवार पर टूटा कहर, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 15, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : इस समय की दुखद खबर जालंधर से आ रही है। Jalandhar City Live के संपादक एवं पत्रकार रमेश नैय्यर के जवान बेटे पूजन नैय्यर का आज निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहा था। उसके निधन से परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा है। नैय्यर का बेटा कुछ साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वहां उसे कोई बीमारी हो गई, जिसके बाद वह कोमा में चला गया। एयर-एंबुलेंस से उसे भारत लाया गया और तब से उसका ईलाज चल रहा था। आज उसने अंतिम सांस ली। उसका अंतिम संस्कार रविवार सुबह 10 बजे मॉडल टाउन श्मशानघाट में किया जाएगा। बच्चे के निधन पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने दुख प्रकट किया है।