Wednesday , October 8 2025
Breaking News

जालंधर शहर की समस्त सिंह सभाओं, सिख जत्थेबंदियों और नौजवान सभाओं द्वारा कौम के जथेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज के साथ पंथक विचार किए साझा

जालंधर, (PNL) : जालंधर शहर की 60 से अधिक सिंह सभाएं, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियाँ और सामूहिक सिख जत्थेबंदियों ने श्री दरबार साहिब में जथेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने पंथक विचार साझा किए और हर किसी ने अपने मन की बात उनके साथ साझा की। अकाल तख्त साहिब के जथेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने भी अपने विचार सभी के साथ साझा किए।

जथेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने कहा कि हमें सबको मिलकर चलना चाहिए और एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सिख अमीर हैं या समर्थ हैं, वे गरीब या ज़रूरतमंद सिख भाइयों की सहायता के लिए आगे आएं।

बातचीत के दौरान जथेदार गड़गज्ज ने यह भी कहा कि हाल ही में आई बाढ़ में बहुत से लोगों को नुकसान हुआ, लेकिन हमारे पंजाबी भाई-बहन सेवा करते हुए भी नज़र आए, जो कि बेहद सराहनीय है।

जलंधर की सिख जत्थेबंदियों की ओर से जथेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज को जलंधर आने का न्योता भी दिया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जलंधर आएंगे और खुले दिल से गहरे विचारों की सांझ करेंगे।

जथेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज से बातचीत के बाद, जलंधर की तमाम जत्थेबंदियों की ओर से श्री साहिब और सिरोपे देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, सिख तालमेल कमेटी समेत विभिन्न जत्थेबंदियों की ओर से जथेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि जो श्री दरबार साहिब का सीधा प्रसारण आकाशवाणी से होता था, वह पिछले कुछ दिनों से बंद है। अतः इस ओर ध्यान देते हुए आकाशवाणी अधिकारियों से बातचीत कर इसे दोबारा शुरू करवाया जाए।

साथ ही, जत्थेबंदियों ने यह भी मांग रखी कि प्रकाश पर्व श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरपुरब की तारीख फाइनल की जाए और यह तारीख शहीदी दिवसों के साथ न टकराए, बल्कि गुरु साहिब के असली प्रकाश दिवस के अनुसार रखी जाए। जथेदार साहिब ने भरोसा दिया कि बहुत जल्दी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से बातचीत कर संगत को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

उन्होंने सभी सिंह सभाओं और जत्थेबंदियों का दिल से धन्यवाद किया। इसके बाद सभी ने अकाल तख्त साहिब जाकर सARBATT DA BHALA (सर्वजन भले) की अरदास की।

इस मौके पर निम्न प्रमुख शख्सियतें उपस्थित रहीं:

सरदार कुलवंत सिंह मंणण (सचिव, शिरोमणि प्रबंधक कमेटी),

सरदार जगजीत सिंह गाबा (प्रधान, गुरुद्वारा छैवीं पातशाही बस्ती शेख),

सरदार गुरकिरपाल सिंह (सेक्रेटरी),

इंदरपाल सिंह, कमलजीत सिंह (सेक्रेटरी, जीटीपी नगर),

गुरिंदर सिंह (अवतार नगर),

सिख नेशनल सेवक सभा से कुलविंदर सिंह,

हरमिंदर सिंह चड्ढा,

भाई परमजीत सिंह सभा (मॉडल टाउन),

अमनप्रीत सिंह रिंकू (गुरुद्वारा चरण कवल, बस्ती शेख),

कुलजीत सिंह चावला (गुरुद्वारा आसा पूरण),

विजय कुमार मीता,

दीप सिंह, सुखमिंदर सिंह राजपाल (प्रधान, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती दानिशमंदा),

हरमनप्रीत सिंह (बस्ती दानिशमंदा),

सुरिंदर सिंह, जसबीर सिंह (रामा मंडी),

अमनदीप सिंह बाजवा,

चरणजीत सिंह मक्कड़,

गुरजीत सिंह पोपली,

हरपाल सिंह, इंदरपाल सिंह अरोड़ा,

हरबंस सिंह, परमजीत सिंह नैना,

एस. जोगिंदर सिंह,

गुरप्रीत सिंह सोनू,

हरजोत सिंह लक्की,

सतपाल सिंह (गुरुद्वारा कृष्णा नगर),

सरबजीत सिंह राजपाल (गुरुद्वारा आदर्श नगर),

गुरचरण सिंह मक्कड़ (गुरुद्वारा रामा मंडी),

कुलविंदर सिंह चीमा,

तेजिंदर सिंह परदेसी,

हरप्रीत सिंह नीतू (सिख तालमेल कमेटी),

बिट्टू,

गुरदीप सिंह,

बलवंत सिंह,

प्रशोतम सिंह,

हरभजन सिंह,

अवतार सिंह,

अमृतपाल सिंह,

गुरदीप सिंह कालिया (कालोनी),

भुपिंदर सिंह,

पलविंदर सिंह,

रणजीत सिंह राणा,

सतपाल सिंह सिदकी,

निर्वैर सिंह सज्जन,

और कई अन्य सिख सेवकगण।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

क्या आप भी तो नहीं दे रहे अपने बच्चे को खांसी की ये दवा, पंजाब सरकार ने कर दी बैन, जानें वजह

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (ड्रग्स विंग) ने खांसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!