Saturday , January 10 2026
Breaking News

लुधियाना में बड़े गैस सिलेंडरों में हो रही थी शराब तस्करी, 131 पेटी शराब व 180 लीटर बरामद

लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। पंजाब के लुधियाना में शराब तस्करी का बड़ा खेल खेला जा रहा है। स्पेशल सेल की टीम ने गैंस सिलेंडरों में शराब की पेटियां छिपाकर ले जा रहे तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसका पिछला रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

जानकारी मुताबिक स्पेशल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह देहल के नेतृत्व में 8 जनवरी 2026 को थाना लाडोवाल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर (नंबर GJ 39 T 1951) को रोका गया। जांच के दौरान बिना कागजात के भारी मात्रा में अवैध शराब और अन्य सामग्री बरामद की गई।

पुलिस टीम को मैकडॉवेल्स नंबर 1 ओरिजिनल व्हिस्की की 74 पेटियां, पंजाब चीयर्स XXX रम की 31 पेटियां, पंजाब चीयर्स XXX रम के 17 पेटी पव्वे, 180 लीटर बिना मार्का की शराब, इंडेन कंपनी के 6 बड़े गैस सिलेंडर बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश सिंह निवासी गांव जातो का वेहड़ा, तहसील सेवड़ा, थाना बाखासर, जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना लाडोवाल, लुधियाना में आबकारी एक्ट की धाराओं 61, 78(1), 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आबकारी एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 2 राजस्थान और 2 गुजरात में दर्ज हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

अमृतसर में कुलदीप धालीवाल ने ‌BJP पर लगाए आरोप, बोले-गुरु साहिबानों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया, आतिशी मामले में फर्जी VIDEO

अमृतसर, (PNL) : आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!