चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब सरकार ने आज राज्य में दो IPS अधिकारियों का तबादला किया है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह पर सिंघम IPS स्वप्न शर्मा को पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। आपको बता दें कि स्वप्न शर्मा पहले जालंधर से ट्रांसफर करके फिरोजपुर रेंज के DIG नियुक्ति किए गए थे। अब उनका फिर से तबादला करके उन्हें लुधियाना का पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। इसी के साथ ही हरमनबीर सिंह को स्वप्न शर्मा की जगह पर फिरोजपुर रेंज के DIG नियुक्त किया गया है। वहीं लुधियाना के कमिश्नर रहे कुलदीप चाहल की बात करें तो उन्हें कहां नियुक्त किया गया है उसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।