जालंधर के इस MLA ने पंजाब विधानसभा में बहस दौरान निकाली गाली, माहौल हुआ गर्म, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 15, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब विधानसभा में ‘ड्रग्स पर युद्ध’ अभियान पर बहस के दौरान उस समय भारी हंगामा हुआ जब मंत्री तरुणप्रीत सिंह नशे को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे थे और आप नेता कांग्रेस नेताओं पर सफेद बेचने का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच विधायक जूनियर अवतार हेनरी भड़क गए और गाली निकाल दी, जिसके बाद सदन का माहौल बिगड़ गया।
प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के मंत्रियों से अपील की कि वे किसी के निजी जीवन और परिवार पर मौखिक हमला न करें। बाजवा ने कहा कि किसी के परिवार पर श्वेत होने का आरोप लगाना अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने से भी बड़ा अपराध है, जिस पर उपसभापति ने दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की।
इस पर जूनियर अवतार हेनरी ने भी स्वीकार किया कि उसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। प्रताप सिंह बाजवा ने उपसभापति से रिकार्ड की जांच करने की अपील की और कहा कि दोनों पक्षों द्वारा गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया जा रहा है।