बड़ी खबर : होशियारपुर के 5 युवक लापता, मणिमहेश की यात्रा पर गए थे, फोन भी स्विच ऑफ, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 28, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम, होशियारपुर
होशियारपुर, (PNL) : पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर है। होशियारपुर के पांच युवक लापता हो गए है। ये सभी मणिमहेश की यात्रा पर गए थे और रविवार के बाद से उनके साथ संपर्क नहीं हो पाया है। लापता हुए सोनू, प्रतीक, आयुष, चेतन और गगन होशियारपुर के अलग-अलग इलाकों से हैं। रेलवे रोड के रहने वाले हेमंत ने बताया कि ये पांचों उसके रिश्तेदारी में भाई थे। ये मणिमहेश की यात्रा पर गए थे। रविवार के बाद इनके साथ संपर्क टूट गया। तब से मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। अगर किसी के पास इनकी कोई जानकारी हैं तो तुरंत इस नंबर पर +91 90410 19005 संपर्क करें।