फगवाड़ा से हरजी मान और आदमपुर से पवन टीनू बने आप के हलका इंचार्ज, पढ़ें पूरी लिस्ट
Punjab News Live -PNL
June 25, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : आम आदमी पार्टी ने पांच हलकों के इंचार्जों का ऐलान किया है। इसमें फगवाड़ा से हरजी मान और आदमपुर से पवन टीनू को हलका इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा राजा सांसी से सोनिया मान, कपूरथला से वकील करमवीर चंदी और बठिंडा रूरल से जसविंदर सिंह चंदी को हलका इंचार्ज लगाया गया है।