पंजाब के एक और थाने में धमाका, ग्रेनेड से किया हमला, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 19, 2024
अमृतसर, गुरदासपुर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : अमृतसर के बाद पंजाब के एक और थाने के अंदर धमाका हो गया है। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। यह धमाका कलानौर कस्बे की बख्शीवाल चौकी पर हुआ। हालांकि ये चौकी कहीं और शिफ्ट हो चुकी है। घटना के समय कोई यहां मौजूद नहीं था। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड ऑटो रिक्शा से फेंका गया था। पंजाब में 5 दिन में यह 6वां हमला है। जिसमें खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन 5 धमाके करने में सफल रहे, जबकि पुलिस 1 बम बरामद करने में सफल रही, जिसे अजनाला थाने से बरामद किया गया।