बड़ी खबर : जालंधर में सोनू खत्री गैंग के दो गैंगस्टरों को पुलिस ने मारी गोलियां, पहले पुलिस पर आरोपियों ने की थी फायरिंग, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 2, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। सुच्ची पिंड के पास रविवार को सोनू खत्री गैंग के दो गैंगस्टरों और कमिश्नरेट पुलिस के बीच फायरिंग हो गई। पुलिस ने दो गैंगस्टरों को गोलियां मार दी। हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सुबह सूचना मिली था कि सुच्ची पिंड श्मशानघाट के पास गैंगस्टर छिपे हुए हैं। पुलिस पार्टी ने रेड करके उन्हें पकड़ना चाहा तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी गोलियां चला दी, जिसमें दो गैंगस्टर जख्मी हो गए।