पंजाब से बड़ी खबर : असली पिस्तौल को खिलौना समझ बैठा 14 साल का बच्चा, अचानक चली गोली और सीधे उसके ही सिर में लगी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 18, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
फिरोजपुर, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के फिरोजपुर से आ रही है। पॉश कॉलोनी रोज़ एवेन्यू में एक 14 साल के बच्चे द्वारा अपने घर में पिस्तौल से खेलते हुए खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, 14 साल का करिवम मलहात्रा स्कूल से घर लौटा और जब वह कपड़े बदलने के लिए अलमारी से कपड़े निकालने गया, तो अलमारी में एक पिस्तौल रखी थी। खेलने के लिए जब उसने उसे उठाया, तो पिस्तौल चल गई और सीधे उसके सिर में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा और खून बहने लगा।
परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी हालत बेहद गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों के बयानों पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है, जबकि डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत बेहद नाजुक है। सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई है।