बड़ी खबर : पंजाब के चर्चित बॉडी बिल्डर Varinder Ghuman का निधन, जालंधर में रहते थे, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 9, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के चर्चित बॉडी बिल्डर Varinder Ghuman का आज निधन हो गया है। उन्होंने कल ही अमृतसर के फोर्टिज अस्पताल में अपनी बाजू के एक डोले का आपरेशन करवाया था। आज अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया।