आप नेता नितिन कोहली ने जालंधर सेंट्रल में खोला पार्टी दफ्तर, इस नंबर पर कॉल करके हर समस्या होगी हल, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 14, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली की ओऱ से फुटबाल चौक में ओहरी अस्पताल के निकट पार्टी का दफ्तर खोला गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल औऱ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश के अनुसार ओहरी अस्पताल के पास आम आदमी पार्टी का दफ्तर खोला है।
उन्होने कहा कि पार्टी ने मुझे सेंट्रल हलके के इंचार्ज की जिम्मेवारी दी है। सेंट्रल हलके की जनता को मुझसे संपर्क करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए इसलिए फुटबाल चौक के पास स्थित ओहरी अस्पताल के पास मैं अपना कार्यालय खोला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कभी भी कार्यालय में आकर मिल सकते हैं, या फिर अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए 0181-5018181 पर कॉल भी कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि “आपका हर मुद्दा, अब मेरा मिशन है। मेरी सेवा भावना कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि एक संकल्प है।” “मैं हमेशा जनता के लिए उपलब्ध हूं। मिलिए, बात कीजिए – समाधान पाइए।” आप अपनी समस्याएं लेकर मेरे पास किसी भी समय मेरे आफिस में आ सकते हैं। मुझे सेवा का अवसर दें।