लुधियाना में Dusty look शोरूम पर बदमाशों ने चलाई चलाई गोलियां, 4 से 5 फायर किए गए, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 6, 2026
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर लुधियाना से आ रही है। सिविल लाइन इलाके में Dusty look नामक एक कपड़ों की दुकान के बाहर बदमाशों ने 4 से 5 राउंड फायर किए। घटना के समय दुकान बंद थी, जिस कारण किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। आज सुबह दुकान के बाहर गोलियों के खोल मिलने पर इलाके के लोगों को फायरिंग की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों ने तुरंत थाना हैबोवाल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गोली के खोल कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फायरिंग करने वालों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी मुताबिक, डस्टी लुक नाम की दुकान के बाहर ये गोलियां चली है। सुबह जब दुकान का मालिक हिमांशु दुकान खोलने आया तो उसने दुकान के बाहर गोलियों के खोल देखे। सहमे हुए दुकानदार ने आस-पास के लोगों को बुलाया। लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंच पुलिस ने गोलियों के 4 खोल बरामद किए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
गोलियां चलाने वाले बाइक या कार पर आए है इस बारे अभी कुछ नहीं पता। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खोज रही है। थाना हैबोवाल के सब-इंस्पेक्टर राम कृष्ण ने कहा कि गोलियों के खोल जरूर मिले हैं। गोलियां किन लोगों ने चलाई है अभी कुछ पता नहीं है।
दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। जब अधिकारी से सवाल पूछा कि क्या ये मामला रंगदारी से जुड़ा है तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। यहां ये बड़ा सवाल है कि इस तरह से दुकानों के बाहर गोलियां चलना पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े करता है।