पंजाब में 14 दिसंबर को “ड्राई डे” घोषित, नहीं खुलेंगे शराब ठेके, पढे़ं पूरी खबर
Punjab News Live -PNL
December 11, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में 14 दिसंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। ये आदेश आबकारी आयुक्त पंजाब जतिंदर जोरवाल (आई.ए.एस.) ने जारी किए हैं। चुनाव आयोग, पंजाब द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्य की जिला परिषदों और पंचायत समितियों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गाँवों में 14.12.2025 को रात 00:00 बजे से लेकर 15.12.2025 को सुबह 10:00 बजे तक चुनाव दिवस को “ड्राई डे” घोषित किया है। यह आदेश पूरे पंजाब राज्य में सख्ती से लागू रहेंगे। इस दिन कोई भी शराब ठेका नहीं खुलेगा।