चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने 81 पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं, जिनमें पांच उप-प्रधान, 9 महासचिव, 13 लोकसभा इंचार्ज, 27 जिला इंचार्ज और 27 ही जिला सैक्रेटरी लगाए गए हैं। इनमें वरिष्ठ नेता दीपक बाली को आप ने पंजाब का महासचिव नियुक्त किया है। इससे बाली का पार्टी में कद और उंचा हो गया है।