’24 लाख रुपये कमाने वालों को भी फायदा’, आम बजट पर क्या बोलीं Nirmala Sitharaman
Punjab News Live -PNL
February 1, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, देश विदेश, पंजाब
न्यूज डेस्क, (PNL) : संसद में देश का आम बजट 2025 पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूरे देश का लेखा-जोखा पेश किया। आम बजट को लेकर निर्मला सीतारमण ने अपने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह बजट स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर आप आज जो हमने किया है उसकी तुलना 2014 में कांग्रेस सरकार के तहत किए गए कार्यों से करें तो दरों में बदलाव से 24 लाख रुपये कमाने वाले लोगों को भी फायदा हुआ है। अब उनके पास पुरानी व्यवस्था के मुकाबले 2.6 लाख रुपये अधिक हैं। इसलिए, केवल 12 लाख रुपये तक कमाने वाले ही लाभान्वित नहीं हैं, क्योंकि छूट के कारण उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ेगा।
विकसित भारत की दिशा में यह बजट : Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में है। पूंजीगत व्यय पर सार्वजनिक खर्च में कोई कमी नहीं की गई है। हम सरकार द्वारा किए गए पूंजीगत व्यय के गुणक प्रभाव पर जोर देना जारी रखते हैं, जिसने हमें बनाए रखा है। हम उस पर काम करना जारी रखते हैं, और इन सबके साथ, हमारी राजकोषीय विवेकशीलता बनी हुई है।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने आम बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया।