जेएंडके की टीम ने जीता नॉर्थ जोन दिव्यांग T-20 कप, फाइनल मुकाबले में हरियाणा को हराया, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 19, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : Differently Cricket Council Of Punjab की तरफ से जालंधर के पीएपी ग्राउंड में दो दिवसीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेएंडके की टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को हराकर नॉर्थ जोन दिव्यांग T-20 कप जीत लिया है। जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपए तो रनरअप को 21 हजार रुपए का पुरुस्कार दिया गया। मैन आफ द सीरिज को 11 हजार तो मैन आफ द मैच को 5100 रुपए दिए गए। ये सारा आयोजन प्रधान अरुण अरोड़ा और महासचिव अलोक नागपाल की तरफ से करवाया गया। इस मौके पर पंजाब केसरी ग्रुप से अभिजय चोपड़ा, बीजेपी नेता अमित तनेजा, अकाली नेता सुखमिंदर सिंह राजपाल व अन्य मौजूद थे।