जान की कीमत 12 लाख! जालंधर में Zomato के डिलीवरी ब्वॉय के परिवार वालों के साथ छाबड़ा कलैक्शन के मालिक ने किया राजीनामा, नहीं हुआ केस दर्ज
Punjab News Live -PNL
August 25, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : मॉडल टाउन की गोल मार्किट में शनिवार रात हुए हादसे में लेन-देन करके राजीनामा हो गया है। दरअसल एक तेज रफ्तार कार ने Zomato के डिलीवरी ब्वॉय को कुचलकर मार डाला था। मृतक की पहचान दकोहा के रहने वाले अभिशेक के रूप में हुई थी। उक्त कार शेखां बाजार के छाबड़ा कलैक्शन के मालिक की थी। कार को ध्रुव नामक युवक चला रहा था, जो उनके परिवार का ही सदस्य है। पुलिस ने इस केस में शुरू से ही ढील बरती, क्योंकि उनको पता था कि हादसा करने वाली पार्टी काफी अमीर है।
शनिवार रात हादसा हुआ और पुलिस ने रविवार शाम तक कोई केस दर्ज नहीं किया। रात पड़ते-पड़ते दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। छाबड़ा कलैक्शन के मालिकों ने युवक की जान की कीमत 12 लाख रुपए लगाई और राजीनामा हो गया। इसमें सबसे बड़ा सवाल ये कि हादसा करने वाले को कोई कानूनी कारवाई का सामना नहीं करना पड़ा जबकि बिना सीट बेल्ट के कार चलाने पर चालान तक कर दिया जाता है। पुलिस ने इस मामले में अपने स्तर पर कोई कारवाई नहीं की, जो साफ दर्शाती है कि पुलिस पर भी कोई ना कोई दबाव जरुर था। हालांकि थाना छह के एसएचओ अजैब सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार ने कोई बयान हीं नहीं लिखवाया।