Saturday , January 25 2025
Breaking News

पंजाब की धरती व्यापार के लिए सबसे उत्तम : उद्योग मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद

चंडीगढ़, (PNL) : ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (टी पी सी आई) द्वारा नोएडा में आयोजित भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फूड ट्रेड शो “इंडसफूड” के दौरान पंजाब के पर्यटन, सांस्कृतिक मामले, उद्योग और व्यापार तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने देश-विदेश की फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के सीईओज और प्रतिनिधियों को पंजाब आने और यहां की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी का अनुभव लेने के लिए राज्य में आने का खुला निमंत्रण दिया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती उद्योग और व्यापार के लिए सबसे उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि गुरुओं और संत-महात्माओं की बसाई इस धरती का वातावरण शांति, भाईचारा और समृद्धि से भरपूर है, जो व्यापार और उद्योगों की उन्नति के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। सौंद ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और उनकी पूरी टीम राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर और समर्पित प्रयास कर रही है।

जिक्र योग्य है कि इंडसफूड में फूड उद्योग से संबंधित 105 देशों की लगभग 3500 प्रदर्शक कंपनियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह  सौंद ने नामी कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधियों का सम्मान किया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उन्हें एक ही छत के नीचे वैश्विक उद्योगपतियों और व्यापारियों को पंजाब की उद्योग समर्थक नीतियों से अवगत कराने का मौका मिला।

इस अवसर पर कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सौंद ने घोषणा की कि पंजाब सरकार आगामी नवंबर में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय फूड फेस्टिवल का आयोजन करेगी, जिसमें फूड इंडस्ट्री और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब में निवेश करने की इच्छुक कंपनियों को सिंगल विंडो सिस्टम और “इन्वेस्ट पंजाब” के माध्यम से दी जा रही सहूलियतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार निवेशकों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का लक्ष्य है कि पंजाब के फूड सेक्टर को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया जाए, और इसके लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार “वेरका,” “सोहना,” “फाइव रिवर्स” और अन्य ब्रांडों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब पंजाब के उत्पादों की मांग दिन प्रति दिन बढ़ रही है।

मंत्री सौंद ने निवेश की इच्छा व्यक्त करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें भी कीं। उन्होंने टी.पी.सी.आई  के चेयरमैन मोहित सिंगला को अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस फूड ट्रेड शो के आयोजन के लिए बधाई दी और टी.पी.सी.आई  का पंजाब चैप्टर स्थापित करने की बात कही।

उन्होंने बताया कि उन्हें इस आयोजन में शामिल होने के लिए पंजाब राज्य फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा ने प्रेरित किया था। इस आयोजन में भाग लेकर वे अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर पाए। मंत्री सौंद ने इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की डायरेक्टर मोनिका गौड़ का भी विशेष आभार व्यक्त किया।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

अमूल ने दूध की कीमत घटाई, नई कीमतें हुई जारी

न्यूज डेस्क, (PNL) : देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!