संदीप साही
जालंधर, (PNL) : पंजाब में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी भर दिया है। इस बार सभी उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणा मुकाबला है। सबसे बड़ी पार्टी आप, फिर कांग्रेस और उसके बाद बीजेपी है। बीजेपी और आप के प्रत्याशी नए हैं। हालात ये हैं कि कुछेक को छोड़कर ज्यादातर उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी छोड़ चुके हैं।
Punjab News Live – PNL आपको उन 10 पार्षदों के बारे में बताने जा रहा है, जो लगातार जीतते आ रहे हैं और इस बार भी मैदान में है। इनमें पूर्व मेयर जगदीश राजा, उनकी पत्नी अनीता राजा, उमा बेरी, नीरजा जैन, हरसिमरनजीत सिंह बंटी, जसपाल कौर भाटिया, पवन कुमार, अरुणा अरोड़ा, बलराज ठाकुर और बंटी नीलकंठ शामिल है। ये सभी 2012 से लगातार जीत रहे हैं।
भाटिया को छोड़कर ये सभी कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीतते आ रहे थे, लेकिन इसमें से राजा, उनकी पत्नी अनीता राजा, अरुणा अरोड़ा और हरसिमरजीत बंटी आप में जा चुके हैं जबकि नीरजा जैन भाजपा में चली गई है। जसपाल कौर भाटिया अकाली दल में थी, लेकिन अब वह आप से उम्मीदवार हैं। जगदीश राजा, उनकी पत्नी और बलराज ठाकुर तो उससे पहले के जीतते आ रहे हैं।
इस बार आप के जगदीश राजा के मुकाबले कांग्रेस से सुभाष चन्द्र ढल्ल और बीजेपी से राजीव ढींगरा है। वहीं आप की अनीता राजा की टक्कर कांग्रेस की प्रवीण वस्सन से है। इसी तरह कांग्रेस की उमा बेरी का मुकाबला भाजपा की किरण जगोता और आप की आरती सहोता से है। वहीं आप के हरसिमरनजीत बंटी की टक्कर कांग्रेस के चरणजीत मक्कड़ और बीजेपी के मनजीत टीटू से है।
इसके अलावा कांग्रेस के बलराज ठाकुर का आप के इंदरजीत सिंह सोनू और बीजेपी के विकास निश्चल से मुकाबला है। उधर आप की अरुणा अरोड़ा की टक्कर बीजेपी की वंदना मदान और कांग्रेस की मनमीत कौर से है। वहीं आप की जसपाल कौर भाटिया का मुकाबला कांग्रेस की नेहा और शशि किरण चड्ढा से है। इसके अलावा कांग्रेस के पवन कुमार का आप के प्रिंस और बीजेपी के गौरव महे से मुकाबला है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार इन दिग्गजों को नए उम्मीदवार मुकाबला दे पाएंगे या नहीं।