लुधियाना में युवकों ने दिनदहाड़े कार का Sunroof खोलकर की हवाई फायरिंग, Video सोशल मीडिया पर डाली
Punjab News Live -PNL
March 6, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : लुधियाना के साऊथ सिटी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े सरेआम कार का Sunroof खोलकर हवाई फायर किए। युवकों पर पैसे का इतना खुमार है कि उन्होंने गोलियां चलाने की वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम स्टेट्स भी लगाया। मगर वीडियो वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया। लेकिन, हैरानी वाली बात यह है कि सरेआम हवाई फायर करने के बाद भी पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी और युवक आज भी लाइसेंसी हथियार लेकर शहर में घूम रहे हैं। यह मामला थाना सराभा नगर पुलिस के अधीन का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आने के बाद सीएम भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव ने एक अभियान शुरू किया था। जिसमें हथियारों को प्रमोट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन दिनों सोशल साइट्स पर हथियारों के साथ फोटो डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।