श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व पर निकलने वाली शौभायात्रा दौरान किए जाएंगे सुरक्षा के उचित प्रबंध : अतुल भगत
Punjab News Live -PNL
February 4, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के संबंध में 11 फरवरी 2025 को निकलने निकलने वाली विशाल शौभायात्रा एवं 12 फरवरी 2025 को होने वाले धार्मिक समागमों की तयारी के संबंध में आज आप के युवा नेता अतुल भगत ने श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में कमेटी सदस्यों के साथ प्रबंधों को लेकर बैठक की गई। जिसमें जालंधर के मेयर विनीत धीर, सौरभ सेठ, अयूब खान, अमन, चंदन महे, विनोद कौल, सेठ सतपाल मल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अतुल भगत ने कमेटी सदस्यों को बताया कि आप की सरकार तथा नगर निगम जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए खास उत्साह है जिसके पुलिस, नागरिक प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने धाम के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर तुरंत प्रबंध करने के लिए मेयर विनीत धीर से अनुरोध किया तथा कमेटी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शौभायात्रा दौरान यातायात की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि संतो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को प्राप्त पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए भी कहा गया है ताकि किसी किस्म की कोई अवस्था का सामना न करना पड़े।