जालंधर : ATP के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने वाला पत्रकार भी विजिलेंस के रडार पर, ऐसे कमाते थे मोटा माल, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 15, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर के लोगों की बिल्डिंगें सील करके मोटी कमाई करने वाले असिस्टेंट टाउन प्लानर (एटीपी) के साथ एक पत्रकार की भूमिका भी सामने आई है। विजिलेंस को एटीपी की कॉल डिटेल और शिकायतों के माध्यम से एक पत्रकार का नाम पता चला है। एटीपी और उक्त पत्रकार मिलकर लोगों को ठगते थे। दरअसल पत्रकार का काम शिकायत करना और फिर उस मामले को अपने पोर्टल में प्रकाशित करता होता था।
उसके बाद एटीपी उक्त बिल्डिंग को सील करता था और फिर दोनों मिलकर मोटा माल खाते थे। इस मामले में नेता का क्या रोल है, ये भी जांच चल रही है। उक्त पत्रकार छोटे कद का है और अकसर दोनों एक साथ भी देखे गए हैं। ये नेटवर्क काफी लंबे समय से चल रहा था। विजिलेंस के हाथ जल्द पत्रकार के गिरेबां तक भी पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उक्त पत्रकार कल से ही अंडरग्राउंड हो गया है।
बता दें कि एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा हटा दी गई थी। सारे सुरक्षाकर्मी क्यों हटाए गए? इस बारे में उन्हें भी नहीं पता। फिलहाल उनके पास कोई गनमैन या सुरक्षाकर्मी नहीं है।
MLA बोले- राज्य सरकार का फैसला मंजूर
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के वर्कर हैं और आम व्यक्ति हैं। उनकी पार्टी की सरकार ने अगर सुरक्षा हटा ली है तो इस पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। जब पूछा गया कि विधायक होने के नाते प्रोटोकॉल के अनुसार उनके साथ सुरक्षा होनी चाहिए? तो रमन अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल उनके साथ तैनात सारे सुरक्षाकर्मी हटा लिए गए हैं। उन्हें इस पर कुछ भी नहीं कहना। राज्य सरकार का जो भी फैसला है, उन्हें वह मंजूर है।