अमूल ने दूध की कीमत घटाई, नई कीमतें हुई जारी
Punjab News Live -PNL
January 24, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। यह पहला मौका है जब अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इस तरह की कटौती की है। अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें 1 रुपये से कम हो गई हैं।
नई कीमतें इस प्रकार हैं:
-
अमूल गोल्ड – ₹66 से घटकर ₹65
-
अमूल फ्रेश – ₹54 से घटकर ₹53
-
अमूल टी स्पेशल – ₹62 से घटकर ₹61
इस कीमत में कटौती से उपभोक्ताओं को रोजाना के खर्चों में थोड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन परिवारों को जिनकी दिनचर्या में अमूल का दूध महत्वपूर्ण हिस्सा है।