अमृतसर, (PNL) : गुरु नगरी अमृतसर में आज हुई एक घंटे की बारिश के बाद हेरिटेज स्ट्रीट के हालात डूबने के जैसे हो गए हैं। यह वही रास्ता है जहां से रोजाना लाखों श्रद्धालू गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए जाते हैं।
स्ट्रीट पर एक निहंग सिंह अपनी रेहड़ी पर लोगों को बैठाकर रास्ता पार करवा रहा था। करोड़ों की लागत से बनी अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में जल निकासी का प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है।
यह प्रोजेक्ट अकाली-बीजेपी की सरकार में बनाया गया था जो कि खास तौर पर गोल्डन टेंपल जाने वाली संगत के लिए बनाया गया था, जो कि आकर्षण का केंद्र है लेकिन बरसात के समय में इसकी हालत लोगों को निराश कर रही है।