अमृतसर में रूंह कंपा देने वाला हादसा : पेट्रोल टैंकर पलटने के बाद हुआ धमाका, पास से गुजर रही कार में लगी आग, दो युवक जिंदा जले, दोनों की मौत
Punjab News Live -PNL
July 30, 2025
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : अमृतसर में आज यानी बुधवार को दो युवक जिंदा जल गए। हादसा जंडियाला में अमृतसर-जालंधर हाईवे पर हुआ है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर का टायर फटने से वह बेकाबू होकर एक कार से टकरा गया। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।
जंडियाला के एक प्रत्यक्षदर्शी दविंदर सिंह ने बताया कि पेट्रोल टैंकर जालंधर से अमृतसर की ओर आ रहा था। हाईवे पर अचानक टैंकर का टायर फट गया। इससे ट्रक बेकाबू होकर दूसरी तरफ बढ़ गया जहां अमृतसर की तरफ से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर के बाद कार रेलिंग से टकराई और उसमें आग लग गई।
ट्रक जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था- डीएसपी
डीएसपी जंडियाला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हुंदल पेट्रोल पंप जंडियाला का ट्रक जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था। टायर फटने के कारण वह पुल पर खड़ी कार से टकरा गया। इस टक्कर से कार रेलिंग पर चढ़ गई और उसमें आग लग गई।
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। कार में सवार दोनों युवक बुरी तरह से झुलस गए हैं और पुलिस के मुताबिक मौके पर ही शायद उनकी मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस क्रेन मंगवाकर युवकों को बाहर निकाल रही है वहीं आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। पेट्रोल का टैंकर भरा हुआ था लेकिन गनीमत रही कि वो नहीं फटा।