Thursday , September 11 2025
Breaking News

पंजाब के साथ केंद्र की धक्केशाही नहीं करेंगे बर्दाश्त, हर हाल में लड़ेंगे हक़ की लड़ाई : दीपक बाली

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब टूरिज्म एवं कल्चरल बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली ने बीबीएमबी से हरियाणा को अतिरिक्त 8500 क्यूसेक पानी देने के फैसले की कड़ी निंदा की।

दीपक बाली ने इस मुद्दे पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उनके साथ आप नेता चंदन ग्रेवाल, तरनदीप सिंह सनी, हरसिमरनजीत सिंह और आई एस बग्गा मौजूद थे। मीडिया को संबोधित करते हुए बाली ने कहा कि पंजाब जो पांच दरियाओं की धरती है, उसके साथ केंद्र सरकार लगातार धक्का कर रही है। सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि केंद्र में जो भी पार्टी सत्ता में आई उसने पंजाब के साथ हमेशा धक्का ही किया है।

उन्होने कहा कि हरियाणा और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है। इसलिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिल कर बीबीएमबी से हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का आर्डर पास करवा लिया, जो पंजाब के साथ सरासर धक्का है। जबकि पंजाब के पास बिल्कुल भी अतिरिक्त पानी नहीं है।

दीपक बाली ने कहा कि बीबीएमबी हरियाणा को जितना पानी मिलना चाहिए, उससे ज्यादा पानी दे चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार जिस प्रकार फैसले लेती है उससे लगता है कि वह राज्यों के अधिकारों को खत्म करना चाहती है।

उन्होने बताया कि एक तरफ इन्होंने पानी का आर्डर पास करवाया ही और दूसरी तरफ वाटर रेगुलेटरी एक्ट के तहत बीबीएमबी के जो अधिकारी हमेशा पंजाब का रहा है, उन्हें देर रात ट्रांसफर कर उसकी जगह हरियाणा कैडर का ऑफिसर लगाया दिया गया। इसलिए यह सिर्फ आम आदमी पार्टी का मुद्दा नहीं है बल्कि यह पूरे पंजाब के वजूद का मुद्दा है। आने वाली पीढ़ियों का मुद्दा है।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही अन्य राज्यों को पानी दिया गया तो पंजाब में पानी की किल्लत आने की पूरी संभावना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा को पानी का एक भी अतिरिक्त बूंद नहीं दी जाएगी। इसके लिए चाहे कितना भी संघर्ष करना पड़े। पंजाब पहले भी अपने अधिकारों के लिए लड़ता रहा है। अब्दाली को अगर किसी ने रोका तो वो सिर्फ पंजाबियों ने पंजाब की धरती पर रोका। आजादी की लड़ाई में भी पंजाबियों का अहम योगदान रहा। राज्यों के अधिकारों के लिए भी केंद्र के साथ हमारी लड़ाई रही है।

उन्होने आगे कहा कि जब पानी का बंटवारा हुआ था तब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का जन्म भी नहीं हुआ था। उनके जन्म के पहले से ही पानी का बंटवारा हुआ। आज वो पंजाब में आकर भाजपा को स्थापित करने की बात कर रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार पंजाब के अधिकारों को छीनना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के पास 11.89 एमएएफ पानी आता है। जिसमें 5.5 पानी पंजाब का है, क्योंकि कानून के अनुसार जिस राज्य से नदी बहती है उस राज्य का पानी दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा होता है। उसमें पंजाब ने अभी तक 5 एमएएफ पानी का इस्तेमाल किया है। 0.5 एमएएफ अभी बाकी है। इसी तरह हरियाणा को 2.98 एमएएफ मिलना था, लेकिन हरियाणा 3.11 एमएएफ पानी ले चुका है। जितना हरियाणा को पानी मिलना चाहिए था उससे कहीं ज्यादा पानी ले चुका है। इसी प्रकार राजस्थान को 3.39 एमएएफ पानी मिलना था लेकिन वह भी 3.73 एमएएफ पानी ले चुका है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में जमीन का पानी खत्म होता जा रहा है, लेकिन जब से पंजाब में आम आदमी की सरकार बनी है तब से 4 हजार करोड़ रूपए खर्च कर 79 केनाल एक्टिव की गई है। पंजाब के पास पहले ही जरूरत से काफी कम पानी बचा है। रणजीत सागर डैम में 39 फीट पानी कम है। इसी प्रकार पोंग डैम में भी 25 फीट पानी कम है।

उन्होने कहा कि केंद्र में डबल इंजन सरकार नहीं, बल्कि डाकूओं की सरकार है। अगर उनमें हिम्मत है तो सिंधू नदी का पानी बंद करके दिखाए। उन्होंने कहा कि पहलगांव में हुए हमले के बाद केंद्र ने सिर्फ समाचारों में ही पाकिस्तान का पानी बंद किया है। अगर सच में बंद है तो केंद्र सरकार सिंधू नदी का पानी पाकिस्तान की बजाए हरियाणा को दे दे और यमुना का पानी भी हरियाणा को दे दे। हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी, वो सिर्फ पंजाब के अधिकारों को छीनने का प्रयास करती है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

नितिन कोहली ने जालंधर में किया एशिया कप विजेता भारतीय हाकी टीम का स्वागत, कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत खिलाड़ियों की जमकर सराहना

जालंधर, (PNL) : एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!